राजस्थान में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ को हाईकोर्ट में चुनौती

जयपुर। राजस्थान में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं प्रेम चंद बैरवा की उपमुख्यमंत्री के रूप में ली गई शपथ को उच्च न्यायालय मे चुनौती दी गई है।

एडवोकेट ओमप्रकाश सोलंकी ने याचिका दायर कर न्यायालय से अनुरोध किया है कि संविधान में उपमुख्यमंत्री पद का प्रावधान नहीं है इसलिए यह नियुक्ति रद्द की जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री पद की शपथ को लेकर पहले भी उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में याचिकाएं दायर हुई हैं और न्यायालय इन आपत्तियों को खारिज भी कर चुका है।

दिया कुमारी काले हनुमान मंदिर में किए दर्शन

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को जयपुर में काले हनुमान मंदिर में दर्शन किए। दिया कुमारी चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान मंदिर पहुंची और मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर सिविल इंस से भाजपा विधायक डॉ. गोपाल शर्मा ने भी उनके साथ मंदिर में दर्शन किए और दोनों ने हनुमानजी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख शांति की कामना की। इस दौरान मंदिर महंत गोपालदास महाराज ने दोनों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान मंदिर जय श्री राम और जय श्री बालाजी के जय घोष से गुंजायमान हो उठा।