माकड़वाली ग्राम पंचायत में CRPF ने चलाया पौधारोपण अभियान

अजमेर। समीपवर्ती ग्राम पंचायत माकड़वाली में गुरुवार को सीआरपीएफ समूह 1 ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से वृहद पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया।

सीआरपीएफ कमांडेंट मोहन प्रकाश अपने टीम सदस्य भंवर सिंह राठौड़, करतार बाना, शिशुपाल, रामचंद्र मुरमुर आदि के साथ 2000 पौधे लेकर पहुंचे। टीम ने माकड़वाली की सरपंच पूजा गुर्जर, हरि गुर्जर तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया।

पौधारोपण अभियान के तहत राजीव गांधी सामूदायिक भवन, गुर्जर भवन, खेल मैदान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व अन्य स्थानों पर बडे पैमाने पर शीशम, पीपल, अमरूत समेत छायादार पौधे रोपे। इस मौके पर ग्रामीणों को पौधे वितरित भी किए गए।

सीआरपीएफ कमांडेंट और सरपंच ने ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर घासी गुर्जर, पप्पू गुर्जर, देवकरण, कालू गुर्जर, छोगालाल खटीक, रामदेव, सूरज गुर्जर, अप्पी भढाणा, देवराज गुर्जर, सांवरलाल गुर्जर, अमरा गुर्जर, जयसिंह रावत समेत बडी संख्या में ग्रामीणों का सहयोग रहा।