पाली एवं सिरोही जिले की सीमा के गांवों में तालाब एवं एनीकट लबालब0

तखतगढ़ (पाली)। पाली जिले के दक्षिण भाग के पाली-सिरोही जिले की सीमा के गांवों में बीते तीन दिनों से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। बारिश से गांवों के तालाबों व एनीकटों को लबालब कर दिया है।

बारिश के असर से अधिकतम तापमान 30 डिग्री ताे न्यूनतम तापमान 18 डिग्री पर आ गया है। मौसम विशेषज्ञ डाॅ ज्ञानप्रकाश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अचानक मौसम परिवर्तन का सिलसिला शुरू हुआ है। जो अगले कुछ तक जारी रहेगा।

बारिश के बाद गांवों में गर्मी के दिनों में पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। दरअसल, बीते तीन-चार दिनों से प्रदेश के पश्चिमी भाग में साइक्लोन के कारण काले काले बादलों से बारिश का दौर जारी है। तखतगढ़ सहित सुमेरपुर एवं शिवगंज के गांवों में शनिवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश से खेत लबालब हो गए। क्षेत्र में करीब दो घंटे तक बारिश से तालाबों एवं एनीकटों में भी पानी की भरपूर आवक हुई है।

बारिश के चलते गर्मी से क्षेत्रवासियों को राहत मिली है। जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने बताया शनिवार को जिले के सीमावर्ती गांवों में झमाझम बारिश हुई। जिससे राहत मिली है।

माैसम विभाग के अनुसार राजस्थान के आस-पास दो साइक्लोनिक सिस्टम बनने के कारण मौसम परिवर्तन हो रहा है। इसमें पहला सिस्टम राजस्थान के पास पाकिस्तान में बना है। जबकि दूसरा सिस्टम दक्षिणी राजस्थान में एमपी गुजरात की सीमा पर है। जिसकी वजह से अरब सागर से नमी मिल रही है। ऐसे में इसका असर मई के शुरुआती दिनों में भी देखने को मिल सकता है।