मुर्गियों में IB रोग पर पोल्ट्री फार्मर्स की गोष्ठी आयोजित

अजमेर। राजस्थान के सभी पोल्ट्री फार्मर्स में IB (इंफैक्शियस ब्रोंकाइटिस) रोग प्रकोप एक समस्या है। इस बारे में अजमेर के भारतीय पशु चिकित्सका अनुसंधान संस्थान में इज्जतनगर बरेली से आए दो वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार एवं डॉ मेघा शर्मा अध्ययन करने आए हुए हैं। स्थानीय चिकित्सक आलोक खरे के साथ वे फील्ड में विजिट कर नमूने भी ले रहे हैं।

इस अवसर पर शुक्रवार को उपनिदेशक डॉ नवीन परिहार के दिशानिर्देश पर राज्य कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान शास्त्री नगर अजमेर में दोनों वैज्ञानिकों के साथ पोल्ट्री फार्मर्स की गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में सभी प्रतिभागियों को IB (इंफैक्शियस ब्रोंकाइटिस) रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और रोग के बचाव एवं रोकथाम और टीकाकरण के बारे बताया गया। डॉ आलोक खरे और डॉ मुकेश गूर्जर ने पोल्ट्री फार्मर्स की शंका समाधान भी किया।

वैक्सीन निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही हेस्टर कम्पनी के प्रोडक्ट मैनेजर डॉ ओम् जोशी ने गोष्ठी में वैक्सीनेशन शिड्यूल के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजन में हेस्टर कम्पनी के संदीप सिंह, आतिश बसु और शाहरुख खान का सहयोग प्राप्त हुआ।