आरटीएच के विरोध में डॉक्टरों का आमरण अनशन प्रारंभ

सिरोही चिकित्सालय के सामने अनशन और क्रमिक अनशन पर बैठे चिकित्सकों को नैतिक समर्थन देने।को एकत्रित हुए चिकित्सक।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। आईएमए सिरोही-शिवगंज-सुमेरपुर के चिकित्सकों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालय के सामने चिकित्सा के अधिकार बिल (अरटीएच) के विरोध में आंदोलन शुरू किया। प्रथम दिन दो चिकित्सक आमरण अनशन पर बैठे और 4 क्रमिक अनशन पर।
चिकित्सकों ने बताया कि राज्य के अनेक स्थानों पर बिल के विरोध में भूख हड़ताल प्रारंभ हो चुकी है। आईएमए शिवगंज सुमेरपुर ने  आरटीएच के विरोध में आमरण अनशन व क्रमिक हड़ताल की नीति बनाई  गई थी। इसके तहत डॉ. ओपी मेवाड़ा व डॉ. सोहन कुमावत आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय हुआ। इनके साथ चार डॉक्टर प्रतिदिन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ कर विरोध जताने के तय हुआ।

सिरोही  सरकारी अस्पताल के सामने डॉ मेवाड़ा और डॉ कुमावत ने आमरण अनशन शुरू किया इनके साथ डॉ. रूपसिंह चारण, डॉ. नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित व उनकी पत्नी किरण राजपुरोहित और डॉ. विजय मेड़तवाल क्रमिक अनशन पर बैठे। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालय के चिकित्सकों ने भी इन्हें नैतिक समर्थन देते हुए माला पहनाई।

चिकित्सकों ने बताया कि जनता को आरटीएच के तमाम दुष्प्रभावों की ओर ध्यान दिलाने व सरकार को मनाने के लिए लिए नित्य ही गतिविधियां की जायेगी। पैम्पलेट के जरिए जनता को इस बिल का काला सच बताया जायेगा। जब तक सरकार इस बिल को वापिस नहीं ले लेती तब तक यह क्रमिक हड़ताल जारी रहेगी।