अनारक्षित रेल टिकट के लिए लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मण्डल में यात्रियों को अनारक्षित (जनरल) टिकट प्राप्त करने के लिए पंक्ति में खड़े होने की आवश्यकता अब नहीं है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि यूटीएस ऐप के माध्यम से 50 किमी की दूरी तक अब यात्री स्वयं अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक कर समय और पैसे दोनों बचा सकते हैं। अब यात्री अपने मोबाइल फोन में यूटीएस ऐप डाउनलोड कर घर बैठे किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन तक का अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक कर सकते हैं।

इस व्यवस्था के तहत घर बैठे या स्टेशन के 50 किमी के दायरे मे रहकर स्वयं अपने मोबाइल फोन में टिकट बुक कर सकते हैं। यात्रा, सीज़न तथा प्लेटफ़ार्म टिकट की सुविधा उपलब्ध है। भुगतान के लिए यूपीआई/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड और आर-वॉलेट की सुविधा उपलब्ध है।

स्टेशन जाकर टिकट खिड़की पर लाइन लगने का झंझट खत्म। समय और पैसे दोनों की बचत करें। खुले पैसे की कोई समस्या नहीं, पेपरलेस टिकट की सुविधा उपलब्ध है। यह पर्यावरण के लिए भी हितकर है।