पंचकूला में हुक्का-बार पर ताबड़तोड़ छापे, प्रतिबंधित सामग्री बरामद

पंचकूला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से पंचकूला में हुक्का-बार पर छापामारी कर वहां से प्रतिबंधित सामग्री बरामद की हैं।

पुलिस ने आज यहां बताया कि बुधवार की रात में की गई छापेमारी में बरामद सामग्री में 23 हुक्का, 15 प्रकार के निकोटीन सहित मोलेसिस तथा 7 प्रकार के हर्बल मोलेसिस में शामिल हैं। इस सम्बंध में अलीफ लैला में दस प्रकार के मोलेसिस बरामद किए गए जिनमें निकोटीन था। छह हुक्का भी बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि अन्य हुक्का बार ‘दी व्हाईट’ ‘दी एलमस’ हुक्का बार में भी छापेमारी में पांच प्रकार के मोलेसिस बरामद किए गए जिनमें निकोटीन था। यहां से 11 हुक़्का भी बरामद किए गए। छापामार टीमों ने प्ले-एन-पोज, पर्पल फ्रोग और इनसेन लाउंज एवं बार में भी छापामारी की गई। पुलिस ने इन सभी हुक्का बार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।