रेलवे अजमेर मण्डल बना उत्तर पश्चिम रेलवे का सिरमौर, जीती 11 शील्ड

अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने शुक्रवार को जयपुर के जगतपुरा स्थित रेलवे अधिकारी क्लब उत्सव भवन में 68वां क्षेत्रीय रेल सप्ताह समारोह आयोजित किया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने इस अवसर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुल 32 शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 69 अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिगत व 15 ग्रुप पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे अजमेर मण्डल एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड सहित कुल 11 शील्ड का विजेता बना है। अजमेर मण्डल ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर सर्वाधिक शील्ड जीती है। उल्लेखनीय है की गत वर्ष भी अजमेर मण्डल महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड का विजेता बना था।

समारोह में महाप्रबंधक अमिताभ ने अजमेर मंडल के 14 व अजमेर कारखाना के 13 कार्मिकों को भी सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक धनखड़ ने मण्डल के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार व शील्ड जीतने पर बधाई दी और इस उपलब्धि को मण्डल के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्य कुशलता व परिश्रम का परिणाम बताया।

अजमेर मंडल को प्राप्त शील्ड

1. महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड – अजमेर मण्डल
2. सर्वश्रेष्ठ टिकट जांच प्रदर्शन शील्ड
3. सर्वश्रेष्ठ शेड शील्ड- आबूरोड शेड
4. यात्री सुविधाओं व साफ सफाई में सर्वश्रेष्ठ स्टेशन- ब्यावर स्टेशन, अजमेर मंडल
5. समयपालन शील्ड
6. समग्र परिचालन प्रदर्शन शील्ड
7. संरक्षा शील्ड
8. कार्मिक शील्ड
9. समग्र सुरक्षा प्रदर्शन शील्ड
10. भंडार डिपो शील्ड
11. समग्र भंडार प्रदर्शन शील्ड -अजमेर डिपो

अजमेर कारखाना को प्राप्त शील्ड

1. पर्यावरण प्रबंधन शील्ड- कैरिज कारखाना अजमेर
2. सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड- लोको व वैगन कारखाना अजमेर
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

‘स्टेशन महोत्सव’ में सामने आया अजमेर रेलवे स्टेशन का गौरवमयी इतिहास