पाली के लापोद में पैतृक घर पर रेलवे कर्मचारी ने फंदा लगाकर दी जान

जेब से मिले सुसाइड नोट में स्वैच्छा से आत्महत्या करना लिखा
तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के लापोद गांव में रविवार रात को एक रेलवे के कार्मिक ने खुद के मकान में पंखे से लटककर जान दे दी। सोमवार सुबह जब उसका भाई चाय पिलाने को लेकर आवाज लगाई तो पंदे पर लटका हुआ मिला।

सूचना के बाद चाणौद चैकी प्रभारी जस्साराम एवं तखतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव के कब्जे से तीन सुसाइड नोट बरामद किए है। तीनों में स्वैच्छा से आत्महत्या करना लिखा है। पुलिस ने शव का कोसेलाव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

मृतक फालना रेलवे में मुख्य कार्यालय अधीक्षक पद पर सेवारत था। उसका परिवार फालना में निवासरत है। मृतक रविवार को अवकाश के दिन अपने पैतृक माता एवं भाइयों से मिलने गांव आया करता था। पुलिस ने मृतक के पुत्र जयेश की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक काफी समय से मानसिक परेशान रहता था।

दंपती ने लगाए तहसीलदार सहित अन्यों के खिलाफ आरोप

पावा निवासी फैंसी एवं उसके पति मूलाराम मीना ने सुमेरपुर न्यायालय के जरिए दायर इस्तगासे के आधार पर सुमेरपुर तहसीलदार प्रांजलकंवर सहित अन्यों के खिलाफ बिना नोटिस दिए 17 मार्च को चारदीवारी एवं शौचालय को तोड़ने का आरोप लगाए है। इस संबंध में प्रांजलकवंर से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन,सम्पर्क नही हो पाया|