अजमेर में राजेश पायलट की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप मनाया

अजमेर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि को आज राजस्थान के अजमेर में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया।

राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं अजमेर के पूर्व सांसद रहे सचिन पायलट के समर्थकों एवं गुर्जर समाज ने ब्यावर रोड स्थित उबरा का देवरा परिसर में स्वर्गीय राजेश पायलट की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अजमेर देहात कांग्रेस के निवर्तमान उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट हरि सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पायलट समर्थकों, कांग्रेसजनों तथा गुर्जर समाज के लोगों ने भी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया।

गुर्जर ने कहा कि स्वर्गीय पायलट किसान नेता के साथ साथ जनजन के नेता थे और उन्होंने देश और कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए सतत काम किया तथा 11 जून 2000 को जयपुर-आगरा हाईवे पर हुए हादसे में उनका देहवसान हो गया। यह पूरे देश के लिए अपूर्णीय क्षति रही। अब हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना है।

अजमेर में पुण्यतिथि सभा के बाद पायलट समर्थक एवं गुर्जर समाज दौसा के लिए प्रस्थान कर गया जहां भडाना में स्वर्गीय पायलट के स्मृति स्थल की सभा में भाग लेगा तथा गुर्जर छात्रावास परिसर में स्वर्गीय राजेश पायलट की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करेगा।