चांद दिखाई देने के साथ ही रमजान माह का आगाज

अजमेर। राजस्थान में ख्वाजा की नगरी अजमेर में सोमवार को चांदरात को चांद के दीदार होने के साथ ही पवित्र रमजान माह का आगाज हो गया।

दरगाह शरीफ में चांद की शाहदत के समाचारों के बाद पहली तरावीह हुई। अजमेर में अब मंगलवार सुबह से पहला रोजा मुस्लिम समुदाय रखेगा। सुबह 5.22 पर सहरी कर रोजा रखा जायेगा और शाम 6.42 पर इफ्तार के साथ रोजा खोलेंगे।

रमजान का महीना खुदा की इबादत का होता है। एक माह में पहले 10 दिन रहमत की बारिश के होते हैं, जिसे अशरा रहमत कहते हैं। अगले 10 दिन अशरा मगरीफ के माने जाते हैं। उससे अगले 10 दिन अशरा निजात के रूप में जाना जाता है, लेकिन तीसों दिन खुदा की इबादत, नेकनीयती और दूसरों के लिए दुआ का होता है, जिसमें खुदा रहमत बरसाता है।

अजमेर में चांद दिखाई देने के साथ ही मुस्लिम परिवारों में खुशी का आलम है। मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं, पुरूष और युवा सभी रोजे के साथ खुदा की इबादत करेंगे।