जोधपुर में ज्वेलरी शोरूम के मालिक से मांगी 5 लाख की फिरौती, नाबालिग निरुद्ध

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में सदर बाजार स्थित ज्वेलरी शोरूम के मालिक को विदेशी नंबर से कॉल और मैसेज कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमका कर 5 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस एक नाबालिग आरोपी को डिटेन किया है। आरोपी नाबालिग को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से डिटेन किया गया है। आरोपी ने सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड से प्रेरित होकर इस घटना को अंजाम दिया था।

जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि 12 दिसंबर को परिवादी ओमप्रकाश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की आज उन्हें एक विदेशी नंबर से बार-बार व्हाट्सएप कॉल आ रहा था। जब उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की तो कॉलर ने मैसेज कर अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से निक्की बराड़ नाम बता जान से मारने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जा शुरू की गई।

इस मामले में गठित पुलिस टीम गठित की गई। डीएसटी तथा साइबर सेल को टीम में शामिल किया गया। ज्वेलर को आए विदेशी नंबर की साइबर एक्सपर्ट ने तकनीकी जांच की तो आरोपी के गुरसराय जिला झांसी उत्तर प्रदेश में होने की सूचना मिली। सूचना पर उत्तर प्रदेश पहुंची टीम एक किशोर को दस्तयाब कर जोधपुर लाई। जिसने पूछताछ में जुर्म स्वीकार कर लिया।