बंद मुट्ठी लाख की, खुली मुट्ठी खाख की : सुरेश सिंह रावत

अजमेर/पुष्कर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का रावत समाज की ओर से रविवार को रावत मंदिर पुष्कर में भव्य अभिनंदन किया गया। पुष्कर पहुंचने पर हजारों की संख्या में रावत समाज बंधुओं ने रावत को पुष्कर अस्पताल चौराहे से घोडा बग्गी पर बैठाकर पुष्पों की वर्षा के बीच जुलूस के रूप में बैंड और डीजे की धुनों पर नाचते गाते समारोह स्थल लाया गया।

रावत मंदिर पुष्कर पहुंचने पर विधायक रावत ने मत्स्य भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद राजस्थान रावत सभा के सर्किलों के पदाधिकारियों ने 151 किलो की माला पहनाकर और साफा बंधवा कर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का भव्य अभिनंदन किया।

समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए मंत्री रावत ने कहा कि जगत पिता श्रीब्रह्मा जी और श्रीमत्स्य भगवान के आशीर्वाद से वैसे तो पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के 36 कौम का स्नेह और सहयोग सदैव मेरे साथ रहा है। इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरे खून से जुड़े रावत समाज का रहा है। पिछले कुछ वर्षों में खुद को पूरा समाज समझने की भूल करने वाले लोगों ने समाज को तोड़ने का काम किया है। समाज में आपस में वैमनस्य की भावना फैलाई जा रही है। जो किसी भी समाज के लिए पतन का कारक है।

एकता में शक्ति होती है और सभी को पता है कि बंद मुट्ठी लाख की और खुली मुट्ठी खाख की होती है। इसलिए इन लोगों के बहकावे में नहीं आकर पूरे समाज को एक जाजम पर एक सूत्र में रहने की आवश्यकता है। इसके साथ ही समाज के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना आवश्यक है। नशा जीवन का नाश करता है, इसलिए समाज से नशे का भी बहिष्कार अत्यंत जरूरी है ताकि हमारा समाज भी हर क्षेत्र में प्रगति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ सके।

मैं हमेशा से आप लोगों के बीच खड़ा था, खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा। सभी के आशीर्वाद से मंत्री पद का भी दायित्व भाजपा ने दिया है। यह पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों के साथ ही विशेषतः रावत समाज को भारतीय जनता पार्टी की ओर से मिला सम्मान है। बेझिझक मिलिए, काम बताइए। सेवक की तरह सभी की समस्याओं के समाधान के लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा।

सुरेश सिंह रावत ने मुहामी निवास पर सुनी जन समस्याएं

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने रविवार को मुहामी स्थित निवास पर पधारे आगंतुकों की समस्याओं को संवेदना पूर्वक सुनकर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। रावत ने बताया कि जनहित से जुड़े कार्य त्वरित रूप से हो और आमजन को मूलभूत सुविधाएं मिलें इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। जनसुनवाई में पूरे जिले वासी भारी तादाद में आए और अपनी समस्याओं के समाधान पाकर उनके चेहरे खिल उठे। गणमान्यजनों ने रावत का माला पहनाकर, साफा बंधवाकर स्वागत किया।

अजमेर में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन, आमजन ने की पुष्पवर्षा

आज़ादी के बाद की सरकारों ने हमारी संस्कृति पर शर्म करने का चलन शुरू किया : मोदी