मुजफ्फरपुर : ट्रेन के स्लीपर कोच में लगी आग, आरपीएफ जवान की मौत

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पूर्व-मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर आज बलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के एक स्लीपर कोच में लगी आग बुझाने के दौरान अग्निशमन यंत्र के विस्फोट करने से रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान की झुलसकर मौत हो गई।

आरपीएफ सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सवा छह बजे बलसाड मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म पांच पर बलसाड से आई। यात्री उतर चुके थे। ट्रेन को यार्ड में ले जाने की तैयारी हो रही थी। इस बीच करीब सवा सात बजे स्लीपर कोच एस 8 से धुआं निकलने लगा। इस पर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल विनोद यादव की नजर पड़ी। वह आनन फानन में एस8 के अग्निशमन यंत्र लेकर आग को बुझाने लगा। साथ ही इसकी जानकारी कंट्रोल और आरपीएफ पोस्ट को भी दी।

सूत्रों ने बताया कि आग काबू में आ गई थी लेकिन कांस्टेबल आग को पूर्ण रूप से बुझाने के लिए दूसरा अग्निशमन यंत्र चालू कर ही रहा था कि वह उसके हाथ में ही ब्लास्ट कर गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेज दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमरीश कुमार सिन्हा, जीआरपी और रेलवे के वरीय पदाधिकारी, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम और मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी भी ट्रेन में लगे अग्निशमन यंत्र की जांच कर रहे हैं।

रेल पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि यह बेहद ही दुखद घटना है। हमारे कर्मी ने ड्यूटी के दौरान आग बुझाने की हरसंभव कोशिश की और सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमलोग उन्हें सैल्यूट करते है। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने और अग्निशमन दल की जांच के बाद ही घटना के कारण का पता चल पाएगा।