अजमेर में साबरमती-आगरा सुपरफ़ास्ट ट्रेन हादसा, कई कोच हुए बेपटरी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पास मदार में होम सिगनल के पास साबरमती-आगरा कैंट रेलगाड़ी रविवार देर रात पटरी से उतर गई। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट देर रात 01.04 बजे मदार में पटरी से उतर गई जिसमें उसका इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए।

ट्रेन नंबर 12548 साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम को तय समय पर निकली थी। रात करीब 1 बजे हुए इस हादसे के वक्त कई यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। तेज झटके से उनकी नींद टूटी और अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में किसी यात्री को गम्भीर चोट नहीं आई है। ,

आशंका यह भी जताई जा रही है कि मदार रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले कुछ दूरी पर दूसरी ट्रेन से ट्रैक चेंज करने के दौरान पैसेनजर ट्रेन साइड से टकरा गई। हादसे की सूचना के बाद एडीआरएम सहित RPF, GRP पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

हादसे के कारण इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ट्रैक पर यातायात बहाल करने के लिए कार्य प्रारंभ किया। बाद में इस मार्ग पर रेल संचालन प्रारंभ कर दिया गया है और गाड़ी संख्या 12548 को रवाना कर दिया गया है। इस हादसे में किसी जनहानि के समाचार नहीं है।

इससे पहले रेल अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित होने से गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर को सोमवार को रद्द कर दिया गया जबकि गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर), गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर) चलाई गई।

अजमेर-मदार के बीच साबरमती-आगराकैंट ट्रेन बेपटरी होने से यातायात प्रभावित

अजमेर से विभिन्न शहरों के लिए होली स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन