साध्वी अनादि सरस्वती की एंट्री से अजमेर कांग्रेस में मचा हडकंप


अजमेर।
विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच बीजेपी समर्थित साध्वी अनादि सरस्वती के कांग्रेस ज्वाइन करने और उत्तर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने की खबर ने अजमेर कांग्रेस में हडकंप मचा दिया। आनन फानन अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की आपात बैठक बुलाकर निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय जैन ने आलाकमान के फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद कर इसे पार्टी के लिए आत्मघाती कदम करार दिया।

केसरगंज स्थित कांग्रेस पार्टी शहर ईकाई के कार्यालय के बाहर गुरुवार को खुले आसमान तले आहूत बैठक में कांग्रेस के विभिन्न संगठनों से जुडे पदाधिकारियों, पार्षदों, टिकिट के दावेदारों ने एक स्वर में अनादि सरस्वती को कांग्रेस में शामिल किए जाने की मुखाफलत की। जिलाध्यक्ष विजय जैन, सेवादल के देशराज मेहरा, बलराम शर्मा, गजेन्द्र सिंह रलावता, रागिनी चतुर्वेदी,प्रताप यादव, विपीन बैसिल समेत अनेक वक्ताओं ने साध्वी अनादि को कांग्रेस में लिए जाने को पार्टी की विचारधारा के विपरीत करार दिया।

इसके बाद अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों, ब्लॉक अघ्यक्षों व मंड़ल अध्यक्षों की बैठक में भी साध्वी अनादि सरस्वती के कांग्रेस ज्वाइन करने से उपजे असंतोष को लेकर चर्चा की गई। साध्वी अनादि को कांग्रेस परिवार में किसी भी सूरत में स्वीकार नही करने पर सभी ने एकराय जाहिर करते हुए कहा कि जरूरत पडी तो पार्टी के फैसले के खिलाफ अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष को सामूहिक इस्तीफे सौपनें से पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ को जिताउ उम्मीदवार बताते हुए अजमेर उत्तर विधानसभा का टिकट देने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पास किया गया।


साध्वी अनादि को टिकट दिया तो करेंगे बहिष्कार

साध्वी अनादि सरस्वती को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस टिकट देने की चर्चा फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जर्बदस्त रोष व्याप्त हो गया। सभी कार्यकर्ताओं ने अनादि सरस्वती का पूरजोर विरोध करने का निर्णय किया। पार्टी आलाकमान से आग्रह किया गया कि समय रहते इस प्रकार के निर्णय पर अमल नहीं किया जाए। पार्टी अगर मनमानी करती है तो पार्टी पदाधिकारी सामूहिक रूप से पार्टी के पदों से इस्तीफा देंगे तथा पार्टी का कार्य नहीं करेंगे।

सभी ने अनुरोध किया की क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहें धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ को अजमेर उत्तर से कांग्रेस का टिकट दिया जाए। साध्वी को कांग्रेस में लाकर तथा प्रतिनिधित्व देकर अजमेर का साम्प्रदायिक सदभाव नहीं बिगाड़ा जाए। कांग्रेस पार्टी बरसो बाद अजमेर में जीतने की स्थिति में आई है। इसके लिए राठौड़ ने प्रमुख रूप से मेहनत की है। राठौड़ ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बिखरी हुई कांग्रेस को एकजुट किया और आज जब जीतने की स्थिति बनी है।

बैठक में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वाहिद मौहम्मद, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर, मंड़ल अध्यक्ष कमल बैरवा, हेमंत जसोरिया, तौफिक खान, चितलेश बंसल, भंवरसिंह राठौड़, छोटूसिंह रावत, राजा जैन, निमेश चौहान, पंकज छोटवानी, हमीद चीता, गणेश चौहान, सर्वेश पारीक, कमल वर्मा, सुमित मित्तल, आरिफ खान, हरकेश जगरवाल सहित कई प्रमुख कार्यकत्ताओं ने भाग लिया।