आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की पहल पर सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया शुरू

जयपुर/अजमेर। प्रदेश में आज सफाईकर्मी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। आरटीडीसी चेयरमैन व राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ की पहल पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सफाईकर्मी भर्ती को लेकर अहम बयान जारी किया है।

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मंत्री ने बताया कि आज वाल्मीकि समाज की भर्ती प्रक्रिया जारी कर दी गई है। 12 हजार पदों के लिए स्क्रुटनी व इंटरव्यू शुरू किए जा जा रहे है एवं 30 हजार पद प्रक्रियाधीन है।

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कोरोना काल में भीलवाड़ा मॉडल बना और वर्तमान में कोटा विकास का मॉडल बना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी में सभी वर्ग को प्राथमिकता दी और वाल्मीकि समाज के लिए सफाई कर्मी की भर्ती की है।

सफाईकर्मी आयोग के उपाध्यक्ष दीपक डानडोरिया ने कहा कि बेरोजगार व वाल्मीकि समाज के लिए आज बड़ी खुश खबरी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केबिनेट मंत्री शांति धारीवाल व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ की मंशा के अनुरूप युवाओं व वाल्मीकि समाज के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। जो उनके लिए बड़ी खुशखबरी है।