अंबानी परिवार की ओर से मनकामेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्रधारा का आयोजन

अजमेर। सावन मास के सोमवार को पंचशील नगर बी ब्लाक स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में अंबानी परिवार की ओर से सहस्त्रधारा का आयोजन भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।

गुजराती समाज में सावन मास खत्म होने के 15 दिन बाद सावन के आयोजन शुरू होने की परंपरा है। इस बार अधिकमास के चलते सावन के दो माह लगातार होने से अजमेर में निवासरत गुजराती परिवारों में भी धार्मिक आयोजन राजस्थानी परंपरा के अनुरूप संपन्न हो रहे हैं।

स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप वाले राजेश अंबानी के परिवार ने हर साल की तरह इस बार भी मनकामेश्वर महादेव में सहस्त्रधारा का आयोजन कराया। पूर्वाहन 11 बजे विद्वान पंडितों ने विधिविधान से पूजा अर्चना व मंत्रोच्चार के बीच के बाद शिव जलाभिषेक आरंभ कराया।

सहस्त्रधारा शाम करीब 5 बजे तक सपंन्न हुई। शाम पांच बजे भगवान भोलेनाथ और उनके परिवार का श्रृंगार कर भव्य झांकी सजाई गई। महाआरती में बडी संख्या में गुजराती समाज, गुजराती स्कूल प्रबंधन तथा गणमान्यजनों ने शिरकत की। प्रसादी के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।