भाजपा ने की कांग्रेस विधायकों को 50 करोड़ रुपए की पेशकश, सिद्दारमैया ने लगाया आरोप

बेंगलूरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस विधायकों को पाला बदलने के लिए 50 करोड़ रुपए की पेशकश करके ऑपरेशन लोटस के जरिए उनकी सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों में संलिप्त होने का आरोप लगाया।

सिद्दारमैया ने अपने बयान में कहा कि वे पिछले एक साल से मेरी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे विधायकों को 50 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी। उन्होंने कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इन कथित कोशिशों के बावजूद एक भी विधायक ने कांग्रेस नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर भी उम्मीदें जतायी और कहा कि कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी मतदाताओं का व्यापक समर्थन मिलेगा।

कर्नाटक में 28 संसदीय सीटों के लिए दो चरणों में 26 अप्रैल और सात मई को चुनाव होंगे। वर्ष 2019 के आम चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया था और 25 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस केवल एक सीट बचा पाने में कामयाब रही।