समाजसेवी मनोज आहूजा ने हॉस्पिटल को भेंट की इसीजी की मशीन व ट्रॉली

नसीराबाद। निकटवर्ती कस्बे बांदनवाड़ा के समाजसेवी एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने अपनी माता स्वर्गीय पदमा देवी की स्मृति में गुरुवार को राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. आरआर मीणा सहित स्टाफ को इसीजी मशीन व ट्रॉली भेंट की।

विगत दिनों हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ.मनोज आहूजा ने अस्पताल स्टाफ से जानकारी ली थी कि मरीजों की सुविधार्थ किस चिकित्सा उपकरण की अत्यधिक आवश्यकता है। वे तदनुरूप अपनी मां की स्मृति में अस्पताल को भेंट करना चाहते हैं। तब चिकित्सालय प्रभारी ने इसीजी मशीन की आवश्यकता बताई थी।

आहूजा ने घोषणा के अनुरूप अस्पताल को ईसीजी मशीन और ट्राली सुपुर्द की। इस मौके पर चिकित्सालय प्रभारी डॉ.रामराज मीणा, डॉ.अशोक वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर शेर सिंह लाम्बा, उमेश कुमार नागर, राजेश मिश्रा, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रधान रावत, मयंक जैन सहित स्टाफ ने आहूजा का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।

चिकित्सालय प्रभारी डॉ.रामरतन मीणा ने डॉ.मनोज आहूजा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भामाशाहों के सम्मान से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही हम अच्छी और बेहतरीन व्यवस्थाएं दे पाने में सक्षम होते हैं। उन्होंने कहा कि आहूजा के इस कार्य से समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।