पुष्कर मेले के लिए 3 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

अजमेर। रेलवे प्रशासन पुष्कर मेले के लिए यात्रियों की सुविधार्थ अजमेर-पुष्कर-अजमेर (3 जोडी) स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-

1. अजमेर-पुष्कर-अजमेर (01 ट्रिप) एक्सप्रेेस स्पेशल

गाडी संख्या 09653, अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.11.23 को अजमेर से 09.30 बजे रवाना होकर 10.40 बजे पुष्कर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09654, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.11.23 को पुष्कर से 11.15 बजे रवाना होकर 12.20 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं, माकड़वाड़ी व बुढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. अजमेर-पुष्कर-अजमेर (01 ट्रिप) एक्सप्रेेस स्पेशल

गाडी संख्या 09655, अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.11.23 को अजमेर से 13.05 बजे रवाना होकर 14.15 बजे पुष्कर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09656, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.11.23 को पुष्कर से 16.00 बजे रवाना होकर 17.10 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., माकड़वाड़ी व बुढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

3. अजमेर-पुष्कर-अजमेर (04 ट्रिप) एक्सप्रेेस स्पेशल

गाडी संख्या 09657, अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 23.11.23, 25.11.23, 26.11.23 व 27.11.23 को अजमेर से 13.05 बजे रवाना होकर 14.15 बजे पुष्कर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09658, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 23.11.23, 25.11.23, 26.11.23 व 27.11.23 को पुष्कर से 11.15 बजे रवाना होकर 12.20 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रलसेवा मार्ग में मदार जं, माकड़वाड़ी व बुढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।