ग्राम पंचायत तिहारी : प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीणों को बांटी राहत

नसीराबाद। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के अंतर्गत श्रीनगर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत तिहारी में दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन गुरुवार को संपन्न हुआ जिसमें ग्रामीणों को राहत बांटी गई।

उपखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन गांव के संग अभियान 2023 एवं महंगाई राहत शिविर के अंतर्गत ग्राम तिहारी में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार और गुरुवार को आयोजित किए गए शिविर में प्रथम दिन नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर तथा द्वितीय दिन पीसीसी सचिव एवं पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर व डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने शिविर में शिरकत कर लाभार्थियों को योजनाओं के पत्र, प्रमाणपत्र आदि वितरित किए।

दो दिवसीय शिविर में समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और ग्रामीणों को 27 मृत्यु प्रमाण पत्र, 27 जन्म प्रमाण पत्र, 7 पट्टों का वितरण, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 20 शौचालयों के आवेदन, 15 प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति, 23 मस्टररोल, 12 परिसंपत्तियों का इंद्राज, 75 नामांतरकरण, 54 खातों का शुद्धिकरण, 6 खाता विभाजन, एक आबादी विस्तार का प्रस्ताव, 4 राजकीय/सार्वजनिक भूमि आवंटन के प्रस्ताव, 80 प्रमाण पत्र, 5 सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दो पालनहार सत्यापन, 40 सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, 1 फार्म पौंड, 1 पाइपलाइन हेतु आवेदन, 2 कृषि यंत्र हेतु आवेदन, 8 हैंडपंप मरम्मत, 231 पशुओं की चिकित्सा, 162 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच और 56 व्यक्तियों को आयुर्वेदिक परामर्श दिया गया। महंगाई राहत शिविर में कुल 784 लाभार्थियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया।