सेंट्रल एकेडमी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अजमेर में धूमधाम से मना टीचर्स डे

अजमेर। सेंट्रल एकेडमी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अजमेर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं संस्था के संस्थापक स्व. टीएन मिश्रा तथा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ वर्षा नालमे ने मैनेजमेंट के सदस्यों का परिचय करवाया। महाविद्यालय स्टाफ ने संस्था अध्यक्षा डॉ. शोभा सुमन मिश्रा को शॉल ओढ़ाकर, बुके, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

संस्था अध्यक्षा व सचिव ने महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों को चांदी का सिक्का व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसी अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्यों डॉ भागचन्द बालोत, दीप्ति पीटर, दिव्या मेहरा, डॉ नेहा मिश्र, अनुराधा माहेश्वरी तथा शुभा पारीक द्वारा लिखित शिक्षा विषय पर आधारित पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

विद्यार्थियों सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। अंत में संस्था सचिव आरुष टीएन मिश्रा ने समस्त संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आभार डॉ भागचंद बालोत ने जताया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. रागिनी त्रिपाठी ने किया।

विद्यार्थियों को सुसंस्कारित करने वाली शिक्षिकाओं का सम्मान

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर आस्था ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्कार पब्लिक स्कूल हाथीभाटा की एडमिनिस्ट्रेटर स्नेहलता शर्मा, नीतू भार्गव, श्वेता माथुर, महिमा शर्मा सहित 17 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सम्मान किया।

क्लब सचिव लायन कमलचंद बाफना ने बताया कि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के मुख्य आतिथ्य में संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के टीचर्स को माला पहनाकर, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान लायन स्नेहलता शर्मा ने सभी लायन साथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्लब की ओर से टीचर्स का किया गया सम्मान हम सभी का मनोबल बढ़ाने वाला है। इसके लिए विद्यालय परिवार क्लब का आभार व्यक्त करता है।

मुख्य अतिथि लायन पदम चंद जैन ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान का अवसर प्रदान कर स्कूल ने हमे गौरांवित होने का मौका दिया है। इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष लायन संजय जैन, पूर्व अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल, लायन राकेश गुप्ता उपस्थित रहे। संचालन पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन ने किया।