17 वर्षीय नाबालिग की हत्या के बाद पेरिस के उपनगरों में हिंसा

पेरिस। फ्रांस में यातायात जांच के दौरान भागने पर पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को एक 17 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी, जिसके बाद पश्चिमी पेरिस के उपनगर नानटेरे और अन्य उपनगरों में जमकर हंगामा हुआ।

ले मोंडे अखबार ने बताया कि फ्रांसीसी पुलिस ने पेरिस के बाहर कई सड़क नियमों को तोड़ने से इनकार करने के बाद किराये की कार चला रहे किशोर की हत्या कर दी। पुलिसकर्मियों की इस करतूत से लोग सदमे में हैं और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल पैदा हो गए हैं।

अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना के कारण नैनटेरे की सड़कों पर अशांति फैल गई और एक पुलिस भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स और कूड़ेदानों में आग लगा दी। बस स्टॉप में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पटाखे फेंके, जिसके कारण पुलिस आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।

बीएफएमटीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अशांति पेरिस के अन्य उपनगरों में फैल रही थी। पुलिस के साथ झड़पें और इले-डी-फ़्रांस क्षेत्र के सुरेसनेस, असनीरेस-सुर-सीन, गेनेविलियर्स, ला गेरेन-कोलंबस और विलेन्यूवे में आगजनी हो रही थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनटेरे में प्रदर्शनकारियों ने बिलबोर्ड और बस स्टॉप पर तोड़फोड़ की और तीन कारों को आग लगा दी। विशेष प्रतिक्रिया इकाइयों सहित पुलिस दस्तों को उपनगरों में भेजा गया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और आग लगाने की घटनाओं को अंजाम दिया। वहीं पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे। इस घटना में एक व्यक्ति की आंख में चोट लगी है। पुलिस ने नौ प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया है।