प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार को यहां महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के गेट नंबर तीन से रोड शो का आगाज करेंगे और सरयू सलिला के निकट नयाघाट पर स्थित भारत रत्न लता मंगेशकर चौक, धर्म पथ और राम पथ होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन जाएंगे, जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। रोड शो के दौरान अगल-बगल बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

करीब 15 किमी लंबे रोड शो के दौरान मोदी अंतर्राष्ट्रीय महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। उसके बाद वंदे भारत ट्रेन का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने ड्रोन को उड़ाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अयोध्या में प्रधानमंत्री हजारों करोड़ रुपए की कई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रोड शो के दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के निकट होने वाली जनसभा की भी व्यवस्था कड़ी रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज ड्रोन उड़ा करके सुरक्षा का पूर्वाभ्यास भी किया गया है।

उनके आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम केन्द्र व राज्य के मंत्री अयोध्या पहुंच गए हैं। धर्म पथ व राम पथ से जुडऩे वाली गलियां व सम्पर्क मार्गों को कल सीज कर दिया जाएगा। मुख्य मार्ग पर वाहनों के साथ पैदल चलने पर भी रोक रहेगी। यातायात की यह व्यवस्था कल सुबह सात बजे से प्रधानमंत्री के वापस जाने तक लागू रहेगी। अयोध्या रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक सुबह से ही सील रहेगा। यहां सिर्फ पासधारक ही आ सकेंगे।

यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर दो व तीन खुला रहेगा। रायगंज, कनीगंज रेलवे क्रासिंग के बगल से यात्री आ-जा सकेंगे। इसी स्थान पर रेलवे विभाग द्वारा अस्थायी टिकट घर खोलने की भी व्यवस्था की गई है। प्लेटफार्म पर टिकट लेने वाली यात्री ही जा सकेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, रायबरेली, सुलतानपुर, गोण्डा, बस्ती हाईवे को बंद कर दिया जाएगा। जिला पुलिस ने पड़ोसी जिलों की पुलिस से हाईवे पर वाहनों को अन्य रूट से डायवर्ट करने को कहा है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए एटीएस, सीआरपीएफ, आरएएफ, पीएसी, एसपीजी, पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम पर आरपीएफ, जीआरपी के अलावा सीआरपीएफ व एटीएस की तैनाती है। उधर, एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा यूपीएसएफएफ के हवाले पहले ही कर दिया गया है। केन्द्रीय जांच एजेंसी के साथ मिलकर यूपी एटीएस हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। एटीएस कमांडों की दो टीमें अयोध्या में कैम्प कर रही हैं।

यातायात निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल ने बताया कि वीआईपी काफिले में कोई वाहन खराब हो जाता है तो वहां खड़ी लिफ्टिंग वैन या क्रेन से हटाकर रास्ता तत्काल साफ किया जाएगा। अयोध्या और यहां के अन्य रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यालय से 400 पुलिसकर्मियों सहित भारी भरकम पुलिस बल तैनात किया गया है।

आगमन को लेकर एडीजी जोन पियूष कोर्डिया, अयोध्या के मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न कार्यक्रम स्थलों व उनसे सम्बन्धित मार्गों पर की जा रही सुरक्षा तैयारियों का अवलोकन किया।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया तथा विभिन्न योजनाओं की लगायी जा रही होर्डिंग को भी देखा। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के समीप प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण भी किया। जनसभा में शामिल होने वाले लोगों के सुगमता से सभास्थल तक पहुंचने व पीने के पानी, टायलेट, बैरीकेडिंग, वाहनों की पार्किंग आदि स्थलों के तैयारी का जायजा लिया। प्रधानमंत्री के आगमन पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों तथा मजिस्टे्रटों व पुलिस अधिकारियों को जगह-जगह पर ड्यूटी पर लगाया गया है।

योगी आदित्यनाथ ने रामलला के किए दर्शन, लता मंगेशकर चौक पर ली सेल्फी