भीलवाडा में ग्राम विकास अधिकारी 18000 रूपए रिश्वत लेते अरेस्ट

भीलवाडा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरूवार को भीलवाडा में जहाजपुर पंचायत समिति की बरोदा ग्राम विकास अधिकारी शैतान तेली को परिवादी से 18 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ब्यूरो में परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिताजी के नाम स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त की जिओ टेगिंग करने की एवज में शैतान तैली पूर्व पंचायत सहायक, हाल विधालय सहायक द्वारा गणराज, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बरोदा के लिए 20 हजार रूपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद ट्रेप कार्यवाही करते हुए गणराज, हाल ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बरोदा पंचायत समिति जहाजपुर जिला भीलवाडा तथा शैतान तैली पूर्व पंचायत सहायक, हाल विधालय सहायक ग्राम पंचायत बरोदा पंचायत समिति जहाजपुर जिला भीलवाडा को परिवादी से 18 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।