चित्तौड़गढ़ में पति की हत्या के आरोप में पत्नी प्रेमी संग अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हुई हत्या के आरोप में पुलिस ने आज मृतक की पत्नी को उसके प्रेमी सहित गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के ग्राम बोराणा निवासी बाबुदीन रंगरेज पिछले कुछ सालों से कपासन क्षेत्र के ग्राम बनाकिया में अपनी पत्नी शाहरून बानों के साथ रह रहा था जिसकी गत 31 जनवरी को मृत्यु हो गई थी।

पत्नी ने बीमारी से मरना बताते हुए उसके ससुराल में सूचना दी जिसके बाद परिजन यहां से शव को दफनाने के लिए भीलवाड़ा ले गए जहां पर उसके चेहरे पर चोटों के निशान होने से शव को पुनः कपासन लाए व थाने पर मृतक के भाई ने हत्या की रिपोर्ट दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृतक की दम घुटने से मौत होना सामने आने पर पुलिस ने जांच की तो उसकी पत्नी के बयान संदिग्ध लगे। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी के अपने से दस साल छोटे भीलवाड़ा जिले के ही पोटला निवासी ओमप्रकाश सालवी के साथ प्रेम संबंध थे और घटना की रात्रि ओमप्रकाश की लोकेशन बनाकिया में मिलने पर पुलिस ने आज पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति पिछले कुछ समय से बीमार होकर इलाज करवा रहा था वहीं पत्नी के प्रेम संबंधों को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े भी होते रहते थे, ऐसे में उसे रास्ते से हटाने के लिए बीमारी का फायदा उठाया और अपने प्रेमी को 31 जनवरी को बाकिया बुला लिया जहां पर सोते समय दोनों ने तकिये से बाबुदीन का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।