रेडमी ए1 प्लस स्मार्टफोन पर ऑफर की पेशकश

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी इंडिया ने आज बजट सेगमेंट में अपने रेडमी ए1 प्लस स्मार्टफोन पर नए ऑफरों की घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि रेडमी फैंस की खुशी बढ़ाते हुए रेडमी ए1 प्लस 1028 रुपये की फ्री बंडल्ड प्रस्तुति के साथ आएगा, जिसमें हर खरीद पर 429 रुपए के मी ईयरफोन और 599 रुपए मूल्य की 1 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी है।

यह सीमित अवधि का ऑफर 28 फरवरी, 2023 तक लागू रहेगा और उपभोक्ता इन बेनेफिट्स का फायदा केवल अपने नज़दीकी मी होम और मी रिटेल पार्टनर्स से यह डिवाईस खरीदकर प्राप्त कर सकेंगे।

उसने कहा कि रेडमी ए1 प्लस का 2जीबी रैम और 32जीबी रॉम वाला मॉडल 7499 रुपए और 3जीबी रैम तथा 32जीबी रॉम वाला मॉडल 8499 रुपए मूल्य पर 1028 रुपए के फ्री बंडल्ड ऑफरों के साथ उपलब्ध है।

फीचर फोन से स्मार्टफोन में यूज़र्स का परिवर्तन आसान बनाने के लिए यह उपकरण पहली बार के स्मार्टफोन यूज़रों को सेवाएं देती है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है।