अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ करेंगे कबड्डी-कबड्डी (Remake Bademiyan Chotemiyan 2)

बॉलीवुड एक्शन हीरो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली (Bademiya Chotemiya) बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में साथ काम करेंगे। हां, आपने उसे सही पढ़ा है। बी-टाउन के हैंडसम हंक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म के लिए दो चहरे एक साथ नज़र आयंगे। इस फिल्म की 2023 में आने की उम्मीद है और इसकी शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी।

1998 में आई बड़े मियां छोटे मियां जिसमें अमिताभ और गोविंदा के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था। अब देखना है की अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ बड़े मियां छोटे मियां रीमेक में कितनी जान डाल पाते हैं।

remake bade miyan chote miyan 2 cast akshay kumar and tiger shroff release date story

वाशु भगनानी जैकी और दीपशिखा भगनानी के साथ इस परियोजना को नियंत्रित करेंगे। बॉलीवुड सूत्र ने पिंकविला के हवाले से कहा, “अली अब्बास जफर लंबे समय से बड़े पैमाने पर दो नायक फिल्म की योजना बना रहे हैं, और उन्होंने आखिरकार उस स्क्रिप्ट को बंद कर दिया है जो दो बड़े एक्शन सितारों की उपस्थिति के साथ न्याय करती है। उन्होंने अक्षय और टाइगर दोनों को इस विचार के बारे में बताया, जो पहले से ही इस एक्शन तमाशा को छोटी कॉमेडी के साथ करने के लिए सहमत हो गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)