ADA की कार्रवाई के विरोध में RTDC चेयरमैन से लगाई न्याय की गुहार

अजमेर। लोहागल में जनाना अस्पताल रोड पर पेट्रोल पंप के पास एडीए की ओर से बुधवार को मकानों के हिस्से को तोड़ने के विरोध को लेकर पीड़ित परिवारों ने होटल खादिम में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ से न्याय की गुहार लगाई। लोगों की फरियाद सुनने के बाद चेयरमैन राठौड़ ने कलेक्टर व एडीए के अधिकारियों से बात की और कार्रवाई के संबध में जानकारी हासिल की।

इसके बाद चेयरमैन राठौड़ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के लोगों से मिले। उनकी बात सुनने के बाद राठौड़ ने पीड़ित लोगों को जांच करवाकर समाधान का भरोसा दिया साथ ही पीड़ित परिवार को धैर्य रखने की बात।

उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते साफ कहा कि यदि एडीए ने नियम विरुद्ध कार्रवाई की है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर एडीए के तहसीलदार सहित कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नौरत गुर्जर, सर्वेश पारिक व मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।