अजमेर : पुष्कर घाटी में गूंजा भारतीय रण संगीत, RSS का घोष प्रदर्शन


अजमेर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेर महानगर के घोष दल ने मंगलवार शाम 6 बजे पुष्कर घाटी स्थित हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप स्मारक पर भारतीय रण संगीत का शानदार प्रदर्शन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्वर साधना से राष्ट्र साधना शीर्षक पर आधारित घोष प्रदर्शन के दौरान 40 मिनट तक लगातार भारतीय रण संगीत का वादन हुआ। घोष वादन से उठती स्वर लहरियां पुष्कर घाटी की पहाडियों को गूंजाती रहीं।

शास्त्रीय धुनों पर आधारित विविध रचनाओं जैसे उदय, श्रीराम, सोनभद्र, चेतक, सागर, मेवाड़, अजेय, स्वागत प्रणाम, मीरा, भूप, तिलंग, शिवरंजनी, शिवराजः, पहाड़ी, जयोस्तुते, कर्नाटकी, गोवर्धन, जन्मभूमि, केदार, बंगश्री, देशकार, हंसध्वनि, श्रीपाद, केशव, गीत, भारतम, गणेश, गायत्री आदि का वादन आनक, शंख तथा वेणु पर बखूबी प्रदर्शन किया गया।

इसके साथ ही विविध ताल वाद्यों का भी वादन हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख सुनील कुलकर्णी, महानगर संघचालक खाजुलाल चौहान समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।