दोस्ती हो या दुश्मनी यह राशियां किसी को नहीं छोड़ती

special rashi ka rashifal
special rashi ka rashifal

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको रोचक जानकारी देने वाले हैं । हर इंसान का एक अलग अलग स्वभाव होता हैं किसी का गुस्सा मासूम होता हैं तो किसी का नासूर बन रहा होता हैं । ये सब राशि के गुण व स्वभाव के अनुसार होता हैं । आज हम इन राशियों की प्रकृति के आधार पर चर्चा करते हैं इन राशियों के जातक न केवल दोस्ती बल्कि दुश्मनी को भी बड़ी शिद्दत से निभाते हैं तो आइए जानें :-

मेष राशि :- यह राशि अग्नि तत्व राशि हैं । नम्बर एक पर होने के कारण यह राशि सबसे ताकतवर मानी जाती हैं लिहाज़ा इस राशि के लोगो में अधिक ऊर्जा पाई जाती है । इस राशि पर मंगल के प्रभाव में आने के कारण इनको थोड़ा गुस्सा भी अधिक आता हैं । यदि एक बार इनको गुस्सा आ गया तो जल्दी शांत नहीं होता हैं ये अपनी बात मना कर ही रहते हैं। यह लोग जिद्दी स्वभाव के जो ठान लेते है वो करके दिखाते हैं । हर हाल में ये बदला लेते हैं इसलिए इनकी दहाड़ किसी सिंह से कम नहीं होती हैं । मगर कभी कभी गुस्सा इनके लिए भी नुकसान का कारण बन जाता है

वृश्चिक राशि :- यह राशि मंगल ग्रह की दूसरी स्वामित्व वाली हैं इस राशि के लोग गुस्सेल स्वभाव के होते हैं । ये लोग हर हाल में अपनी बात मनवाकर ही छोड़ते हैं । हर कार्य को बड़ी शिद्दत से करते हैं । एक बार मन जो ठान लिया करके दिखाते हैं । दोस्ती दुश्मनी का फर्ज हर कंडीशन में निभाते हैं ।

सिंह राशि :- इस राशि का स्वामी सूर्य हैं । इस राशि लोग सूर्य की तरह तेज़ तरार होते हैं । इनके गुस्से को शांत करना इतना आसान नहीं है । दुश्मनी की चिंगारी मन ही मन नासूर बन जाती हैं ये अपना बदला लेकर ही छोड़ते हैं । इनकी गुस्सा भी शेर की दहाड़ से कम नहीं है ।