अजमेर में व्यापारी के यहां छापा, जीएसटी बिलों एवं स्टॉक की जांच

अजमेर। राजस्थान मेें अजमेर के क्लाक टावर पुलिस थाना क्षेत्र से लगते पडाव में आज जयपुर से आई वाणिज्य कर विभाग के दल ने एक व्यापारी के यहां छापामार कार्यवाही करते हुए जीएसटी बिलों एवं स्टाक की जांच पडताल शुरू की।

अजमेर में पडाव क्षेत्र में शंकर स्टोर नामक दुकान पर पहुंचे दल के पास बडी मात्रा में कर चोरी एवं अनियमितता की सूचना है। जिसके बाद विभाग ने आज मौके पर पहुंचकर बिलों और स्टाक की जांच कार्यवाही प्रारम्भ कर हालसेल की इस दुकान पर अनियमितता को खंगालना शुरू किया।

मूलतः व्यापारी गुटखा-बीडी-सिगरेट का कारोबारी है और प्रथम दृष्टया दुकानके स्टोर में बडी मात्रा में माल भरा है। विभागीय जांच दल के साथ पुलिस की मौजूदगी में जांच पडताल की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। पूरी जांच होने से पहले जांच दल कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है लेकिन इतना बताया गया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के कर में अनियमितता के बाद कार्यवाही की जा रही है।