Dabangg 3 Box Collection 1st Day : पहले दिन ‘दबंग 3’ ने तोड़े रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

salman khan film Dabangg 3 Box Collection first Day
salman khan film Dabangg 3 Box Collection first Day

जयपुर। बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है। फिल्म ‘दबंग 3’ में चुलुबल पांडे एक बार फिर एक्शन का भरपूर डोज लेकर आए हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को जमकर पसंद किया जा रहा है। फिल्म के पहले दिन की कमाई भी सामने आ गई है। फिल्म पहले दिन करीब 21 करोड़ का कारोबार किया।

लेकिन फिल्म को लेकर एक बुरी खबर भी सामने आई है। खबरे है कि वेबसाइट तमिलराकर्स फिल्म लीक हो गई है। तमिल रॉकर्स पाइरेसी वेबसाइट है, जो इससे पहले भी कई फिल्मे लीक कर चुकी है। तमिलरॉकर्स ने वॉर, हाउसफुल 4, चिरंजीवी की से रा नरसिंहा रेड्डी, बाला जैसी बड़ी फिल्मों को लीक किया है।

बता दें, फिल्म ‘दबंग 3’ से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर ने डेब्यू किया है। फिल्म में सलमान और सई मांजरेकर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, किच्चा सुदीप, टीनू आनंद, महेश मांजरेकर, नवाब शाह, वरीना हुसैन, डिंपल कपाड़िया अहम किरदार में है।