कांग्रेस सरकार भाजपा शासन में कराए गए विकास को भुना रही है : सुरेश रावत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने कांग्रेस सरकार पर भाजपा शासन में कराए विकास कार्यों को भुनाने का आरोप लगाया है।

रावत ने सोमवार को सैन महाराजा पैनारोमा का पुष्कर में लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पैनारोमा को स्वीकृत कराकर इसका शिलान्यास किया गया था लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण राज्य में सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने इस पैनारोमा की सुध नहीं ली और लोकार्पण नहीं हो सका। इसका दुखद पहलू यह रहा कि लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद पैनारोमा पर्यटकों के लिए नहीं खुल सका तथा पर्यटक व आमजन सैन महाराज के इतिहास से रुबरु नहीं हो सके।

उल्लेखनीय है कि पुष्कर ब्रह्मा मंदिर के पीछे सावित्री पहाड़ी की तलहटी में रेतीले धोरों के बीच निर्मित सैन पैनारोमा अब जल्द आमजन के लिए उपलब्ध रहेगा। पैनारोमा में रामसैन महाराज के भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन, स्वामी रामानंद महाराज से दीक्षा ग्रहण समेत जीवन के महत्वपूर्ण पलों का आकर्षक मूर्तियों व चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया है। कार्यक्रम में पुष्कर नगरपालिका चेयरमैन शिवस्वरुप महर्षि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।