संस्कृत भारती का 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर प्रारंभ

अजमेर। संस्कृत भारती चितौडप्रांत की अजमेर शाखा के तत्वावधान में दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन अंकुर पब्लिक स्कूल कुंदन नगर में हो रहा है।

महानगर मंत्री वरुण कुमार ने कहा कि संस्कृत विश्व विज्ञान की भाषा होने के साथ-साथ वैज्ञानिक धारणाओं को समझने और विश्व का मार्गदर्शन करने वाली भाषा है। इसके अध्ययन अध्यापन के लिए संस्कृत भारती संगठन वैश्विक स्तर पर प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि आमजन में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से इस दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 55 क्षेत्रवासी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

अंकुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति और विचारधारा को समझने में मदद करती है। विद्यार्थियों में मनोवैज्ञानिक और वैज्ञानिक विचार विकसित करने में इस भाषा का महत्वपूर्ण योगदान है। इस प्रकार के संस्कृत संभाषण शिविरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय धार्मिक और ऐतिहासिक लेखों का अध्ययन सरल पद्धति से किया जा सकता है।

संस्कृत भारती अजमेर के महानगर शिक्षण प्रमुख हिम्मत सिंह चौहान ने बताया कि संस्कृत भारती संगठन संस्कृत भाषा के शिक्षण को प्रोत्साहित करती है। यह भारतीय संस्कृति, विद्या, और भारतीय परंपरा को बचाने के साथ सरल तरीके से आमजन तक संस्कृत भाषा को पहुंचाने तथा इस भाषा को जन व्यवहार की भाषा बनाने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम में प्रान्त कार्यालय प्रमुख भूपेन्द्र सिंह चौहान, राजेश मोदी, प्रेम सिंह सिसोदिया, प्रकाश पुरोहित आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।