एक छोटी बच्ची ने दरवाजा खोला और बाहर अपनी भैया की गर्ल फ्रेंड को…

santa banta jokes august
santa banta jokes august

स्वीट इन्सल्ट
.
एक छोटी बच्ची ने दरवाजा खोला
और बाहर अपनी भैया की गर्ल फ्रेंड
को देख कर बोली
.
.
आप रोज मेरे भैया से मिलने आती हो,
आपका खुद का भैया नही है क्या ?


जेलर: तुम्हे कल सुबह 5 बजे फांसी दी जाएगी!

संता सरदार: हाहाहाहाहा

जेलर: क्या हुआ, हंस क्यों रहे हो?

संता सरदार: मैं तो उठता ही सुबह 9 बजे हूँ..


एक cute छोटी बच्ची अपने पापा से नाराज़
होकर घर के बाहर सिढियोँ पर बैठी थी ।

मम्मी- क्या हुआ मेरे बच्चा को…???

Cute बच्ची- आपके पति से मेली बनती नही है।
मुझे मेला पति चाहिए


एक आदमी महा कंजूस था।

उसने एक शीशी में घी भर कर उसका मुँह बंद किया हुआ था।
जब वह और उसके बेटे खाना खाते तब शीशी को रोटी से रगड़ कर खाना खा लेते थे।

एक बार महा कंजूस किसी काम से बाहर चला गया।

लौटने पर उसने बेटों से पूछा: खाना खा लिया था।
बेटे बोले: हाँ।

महा कंजूस: पर शीशी तो मैं अलमारी में बंद करके गया था।
बेटे बोले: हमने अलमारी के हैंडल से रोटियाँ रगड़ कर खा लीं।

महा कंजूस नाराज हो कर बोला:
नालायकों, क्या तुम लोग एक दिन बिना घी के खाना नहीं खा सकते थेे।

बेटे बेहोश!