विधायक लोढा ने 3 करोड 80 लाख की लागत के चौराहों के उन्नीयन कार्यो का किया शिलान्यास

सिरोही में चौराहा उन्नयन कार्यों का शिलान्यास करते विधायक संयम लोढ़ा।

सिरोही। दुर्घटनाओं के दृष्टिकोण से चिन्हित ब्लैक स्पाॅट उन्नीयन कार्य अन्तर्गत सिरोही शहर के 9 चौराहों के चैडाईकरण एवं उन्नीयन कार्यो के शिलान्यास कार्यक्रम मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

गोयली चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक लोढा ने कहा परिवहन विभाग द्वारा उन्नीयन कार्य अन्तर्गत 9 चौराहों के लिए 3 करोड 80 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इन चौराहों पर अक्सर दुर्घटना होती रहती है। व्यक्ति के जीवन की कीमत न सिर्फ उसके लिए बल्कि परिवार के लिए बहुत ज्यादा होती है। इसी दृष्टिकोण से विभाग द्वारा पहली बार दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चौराहों के चैडाईकरण एवं उन्नीयन कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि वे आमजनता के आशीर्वाद से जनता की सुविधाओं में बढोतरी के लिए निरंतर पूरी प्रयासों के साथ काम करते रहेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को अपने शहर के प्यार करना चाहिए। शहर को सुन्दर, बेहतर एवं रहने के योग्य कैसे बनाया जाए, सभी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढी के लिए बेहतर से बेहतर कोशिश करनी चाहिए ताकि आमजन की तकलीफें कम से कम हों।

विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में जल स्तर अत्यन्त नीचे चला गया है, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को पेयजल एवं कृषि के लिए जल उपलब्ध कराने के लिए तीन परियोजनाए स्वीकृत की है। शिवगंज तहसील के 68 गांवों को जवाई डैम से पानी उपलब्ध कराने के लिए 150 करोड, सिरोही शहर एवं उसके आसपास के 08 गांवों को बत्तीसा नाला से पानी उपलब्ध कराने के लिए 160 करोड एवं सिरोही तहसील के शेष गांवों की डीपीआर बनाने के लिए 2 करोड रूपए स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा कि 70 साल बाद सिरोही एवं शिवगंज तहसील के लिए जवाई डैम में एक हजार एमसीएफटी पानी रिजर्व रखा गया है।

चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल काॅलेज, नर्सिग काॅलेज, पशु महाविद्यालय, शिक्षा के क्षेत्र में शिवगंज में महिला महाविद्यालय, कालन्द्री में महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय सिरोही को पीजी में क्रमोन्नत करने, सिरोही महाविद्यालय में एमबीए, विधि विद्यालय को पीजी में क्रमोन्नत करने, संस्कृत महाविद्यालय, वेद विद्यालय, बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालयो को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के कार्य हुए है।

लोढा ने आमजन का आव्हान किया कि गलत बात पर बोलना सीखें, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। समारोह में आभार ज्ञापित करते हुए नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाडा ने कहा कि विधायक संयम लोढा विकास पुरूष है, इन्होंने जो कार्य हाथ में लिया , उन्हें पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सिरोही में विकास कार्यो से निश्चित ही सिरोही शहर की सुन्दरता में चार चांद लगेंगे।

पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराना ने कहा कि सिरोही में चहुमंुखी विकास से नये आयाम स्थापित हुए है, जिनका श्रेय विधायक संयम लोढा को जाता है। उन्ही के अथक प्रयासों से यह विकास कार्य संभव हो सके हैं।

समारोह में स्वागत उद्बोधन देते हुए अधिशाषी अभियन्ता अजीत जैन ने कहा कि ब्लैक स्पाॅट उन्नीयन कार्य के अन्तर्गत स्वीकृत सिरोही के विभिन्न चैराहों के चैडाईकरण एवं उन्नीयन कार्य में 9 कार्यो के लिए 3 करोड 80 लागत की लागत का शिलान्यास हुआ है। उन कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति आयुक्त परिवहन विभाग द्वारा विधायक संयम लाढा के अथक प्रयासों से प्राप्त हुई है। इन कार्यो के कार्यादेश दे दिए गए है तथा कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।

समारोह से पहले विधायक संयम लोढा द्वारा शिला पट्टीकाओं का अनावरण किया गया। समारोह में जावाल नगरपालिका अध्यक्ष कानाराम भील, उपसभापति जितेन्द्र सिंधी, अधीक्षण अभियन्ता कपिल वर्मा, हेमलता शर्मा, तेजाराम, रताराम, हरीश राठौड, निम्बाराम गरासिया, प्रकाश प्रजापति, जितेन्द्र एरन, मुख्तीयार खान, आनंद जोशी, दशरथ नरूका, भूपेश देवासी , राकेश व नगर परिषद के पार्षदगण मौजूद थे।

नवनिर्मित लवकुश वाटिका का लोकार्पण कल

जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित लवकुश वाटिका का लोकार्पण 6 अप्रेल को शाम 5 बजे बाहरीघाटा नर्सरी के पास किया जाएगा। वन विभाग के उप वन सरंक्षक शुभम जैन ने बताया कि इस लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा, अति. विशिष्ठ अतिथि सांसद (राज्यसभा) नीरज डागी व जालोर-सिरोही सांसद देवजीएम पटेल, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाडा रहेंगेे।

उन्होंने बताया कि लवकुश वाटिका में पर्यटकों की दृष्टि से विकसित किया गया है। जिसमें ट्रैक, सुरक्षा दिवार, रंग रोगन, औषधीय एवं धार्मिक पौधो का पौधारोपण, नाडी, एनिकट, फव्वारा, वन चौकी, लवकुश वाटिका प्रवेश द्वार, जोधपुरी पत्थर की बेंच, वाटिका पटटीका, योगा, सभा हेतु चबुतरा निर्माण कार्य एवं झूल व अन्य निर्माण कार्य करवाए गए हैं।