सत्येन्द्र जैन की याचिका पर अब 9 जून को होगी सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की किसी अन्य न्यायाधीश को उनका मामला स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई गुरुवार को टाल दी। इस मामले में अगली सुनवाई अब नौ जून को होगी।

राउज एवेन्यू जिला अदालत के पीठासीन अधिकारी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-विशेष न्यायाधीश (सीबीआई), विनय कुमार गुप्ता आज छुट्टी पर हैं। इसलिए प्रतिवादी संख्या दो से 10 और आगे के आदेश के लिए इस मामले पर नौ जून को सुनवाई होगी।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 13 अप्रैल को जैन की ओर दायर की गई याचिका पर सुनवाई के बाद कहा था कि प्रतिवादियों को नोटिस देने और आगे के आदेश के लिए 4 मई को पेश किया जाए।

उल्लेखनीय है कि जैन ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज दो मामलों को दूसरे न्यायाधीश को स्थानांतरित करने की मांग करते हुए आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 408 के तहत एक याचिका दायर की थी।

ईडी ने पहले मामले को दूसरे न्यायाधीश को स्थानांतरित करने के लिए याचिका दायर की थी तब प्रधान जिला-सह-सत्र न्यायाधीश ने मामले को विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल से विशेष न्यायाधीश विकास ढुल को स्थानांतरित कर दिया था। उल्लेखनीय है कि धन शोधन मामले में जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं।