दूसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों से वन-टू-वन संवाद, लिया फीडबैक

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को यहां लगातार दूसरे दिन कांग्रेस एवं उसके समर्थक विधायकों से वन-टू-वन संवाद कर चर्चा की और उनसे फीडबैक एवं सुझाव लिए गए।

इस दौरान उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों के पार्टी विधायकों से फीडबैक लिया गया।

इसके बाद गहलोत ने कहा कि विधायकों की ये गर्मजोशी, उत्साह और सेवाभाव साफ दिखा रहा है कि महंगाई से राहत और प्रदेश को नम्बर वन बनाने का संकल्प तेज़ी से सही दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज पीपल्दा विधायक राम नारायण मीणा, किशनगंज विधायक निर्मला सहरिया, बारां विधायक पानाचंद मेघवाल व बायतु विधायक हरीश चौधरी से सार्थक वार्ता हुई।

उन्होंने कहा कि बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, धौलपुर से गिरिराज सिंह मलिंगा, टोडाभीम से पृथ्वीराज मीणा व हिंडौन से भरोसी लाल जाटव से उनके इलाके की जरूरतों और अपेक्षाओं को समझा। विधायकों से हर कोने तक महंगाई राहत को ले जाने की ये चर्चाएं मिशन 2030 के प्रमुख पड़ाव हैं। उन्होंने कहा कि हर ग्राम, हर ढाणी तक सामाजिक सुरक्षा से ही राजस्थान अव्वल प्रदेश बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरकारी योजनाओं के प्रसार सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व विधायक सुदर्शन सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी, रमीला खड़िया एवं रामलाल मीणा के मिले अहम विचारों से निश्चित ही इस मुहिम को रफ्तार मिलेगी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान को अव्वल प्रदेश बनाने के लिए मंहगाई राहत कैंप एक मील का पत्थर बनेगा। आज इस मुहिम के रोडमैप निर्माण में विधायक दयाराम परमार, गणेश घोघरा एवं प्रीति शक्तावत ने अपना वैचारिक योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने इनके सुझावों का अभिवादन किया और कहा कि

मिशन 2030 एवं महंगाई राहत कैंप नम्बर वन राजस्थान की पटकथा के सुनहरे अध्याय साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आज इस मुहिम को मजबूत करने के लिए जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया, राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया एवं विधायक नागराज मीणा के भी महत्वपूर्ण विचार प्राप्त हुए।

चर्चा के बाद विधायक रामनारायण मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ मंत्री भ्रषटाचार में आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मजबूरी है या कमजोरी कि उनको हटा नहीं पा रहे है। यह माईनस प्वाइंट है। मीणा ने कहा कि हालांकि कांग्रेस मजबूत है और प्रदेश के लोग इसे चाहते हैं।

धरियावाद से कांग्रेस विधायक नगराज मीणा ने कहा कि अशोक गहलोत चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और उन्हें कोई नहीं रोक सकता। इसी तरह विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बना कर दम लेंगे। कांग्रेस समर्थक निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया ने कहा कि वह गहलोत के साथ है और रहेंगी। एक सवाल पर विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि गहलोत इतनी सारी योजनाएं धरातल पर ले कर आए हैं तो उनके समर्थन में ही रहेंगे।