शेयर बाजार में सेंसेक्स ढाई प्रतिशत लुढ़का

Sensex drops two and a half percent in the stock market
Sensex drops two and a half percent in the stock market

मुंबई। कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को भारी बिकवाली देखी गई और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ढाई प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया।

बाजार पर शुरू से ही दबाव रहा। सेंसेक्स करीब 900 अंक की गिरावट में 47,940.81 अंक पर खुला और देखते ही देखते 47,362.71 अंक तक फिसल गया। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 48,832.03 अंक पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 300 अंक से अधिक टूटकर 14,306.60 अंक पर खुला और 14,191.40 अंक तक टूट गया। पिछले सप्ताह अंतिम कारोबारी दिवस पर यह 14,617 85 अंक पर बंद हुआ था।

कोविड-19 के देश में पिछले 24 घंटे में करीब पौने तीन लाख नए मामले सामने आए हैं। इससे अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों का विश्वास डगमगाया है। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी किसी अतिरिक्त प्रतिबध की घोषणा नहीं की गई है लेकिन कई राज्यों ने अपने स्तर पर आंशिक लॉकडाउन लगाना शुरू कर दिया है।

खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज लैब और इन्फोसिस को छोड़कर अन्य 28 कंपनियां गिरावट में थीं। बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र के साथ ऑटो कंपनियों पर भी अच्छा खासा दबाव देखा गया।