नसीराबाद में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा 20 से

नसीराबाद। श्री शिव महापुराण कथा समिति की ओर से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन 20 जुलाई से प्रारंभ होगा।

समिति के ललित राठी ने बताया कि कथा का वाचन श्री राधा कृष्ण कुंज, वृंदावन के संत रसिक महाराज द्वारा किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रामचंद्र जी की धर्मशाला गांधी चौक पर आयोजित की जाएगी।

प्रथम दिवस 20 जुलाई को सुबह 9 बजे रामजी चौक लाल डिग्गी के निकट स्थित बालाजी मंदिर से 111 कलशों की भव्य शोभायात्रा ढोल बाजे एवं रथ के साथ प्रारम्भ होगी जो हनुमान चौक होते हुए सदर बाजार पांच बत्ती से कथा स्थल पर संपन्न होगी।

कथा में प्रतिदिन कथा के अनुसार झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी तथा कथा की समाप्ति पर सुबह 9 बजे पूर्णाहुति व महाआरती के बाद कथा संपन्न होगी। कथा के आयोजकों ने नसीराबाद के धर्म प्रेमी बंधुओं से अपील की है कि वह श्री शिव महापुराण कथा श्रवण कर एवं तन मन धन से सहयोग कर पुण्य लाभ अर्जित करें।