शंकराचार्य अधोक्षजानंददेव एक बार फिर करेंगे बांग्लादेश की यात्रा

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोवर्धन पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य अधोक्षजानंददेव एक बार फिर से बांग्लादेश में हिंदू समाज का मनोबल बढाने वहां की यात्रा पर जाएंगे।

यहां आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी ने जगद्गुरू शंकराचार्य से मिलने आए भाजपा के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना को बताई। भाजपा के हिमाचल प्रभारी ने गोवर्धन पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य अधोक्षजानन्ददेव तीर्थ से आदि शंकराचार्य आश्रम गोवर्धन में मिलकर राष्ट्र के कल्याण के लिए आशीर्वाद लिया।

आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि थाईलैन्ड रवाना होने के पहले जगद्गुरू ने जहां खन्ना से धार्मिक विषयो पर चर्चा की वहीं उन्हें बताया कि वह द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं तीन दर्जन से अधिक शक्तिपीठों में पूजन अर्चन कर देश मेें भावनात्मक एकता स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।

जन संपर्क अधिकारी के अनुसार दक्षिण भारत के कुछ स्थानों के लोग जगद्गुरू की यात्रा से बहुत खुश हुए तथा उन्होंने इस बात की भी शिकायत की कि आज तक कोई शंकराचार्य उनके क्षेत्र में नही आया। शंकराचार्य ने यह भी पाया कि दक्षिण भारत के लोग अयोध्या, मथुरा , काशी, केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं चार धाम की यात्रा करने के लिए लालायित हैं।

जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार जगदगुरू ने हिमाचल प्रदेश प्रभारी को बताया कि बांगला देश में स्थित शक्ति पीठ में पूजन अर्चन के बाद लोगों से मिलने पर जगद्गुरू को यह ज्ञात हुआ कि बांगला देश में हिन्दुओं की संख्या घट रही है। वे या तो देश छोड़कर जा रहे हैं अथवा धर्म परिवर्तन करने को मजबूर हैं। शंकराचार्य की यात्रा से वहां के हिन्दू उत्साहित दिखाई पड़े। शंकराचार्य ने हिमाचल प्रदेश प्रभारी को बताया कि वह बंगलादेश के हिन्दुओं में आत्मबल जागृत करने के लिए एक बार पुनः बांग्लादेश जाएंगे।

जनसंपर्क अधिकारी ने पत्रकारों को यह भी बताया कि जगदगुरू कश्मीर में लेफ्टीनेन्ट गवर्नर मनोज सिन्हा द्वारा वहां कराए जा रहे विकास से बहुत प्रभावित हुए तथा उनके प्रयास से वहां का माहैाल अब काफी सुधर गया है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश प्रभारी ने जगदगुरू को बताया कि अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के साथ जिस प्रकार तेजी से विकास हो रहा है उससे पर्यटक भी अयोध्या की ओर तेजी से आकर्षित होंगे इसमें संदेह नही है। खन्ना ने जगद्गुरू से हिमाचल की धार्मिक यात्रा करने का भी अनुरोध किया।