लाहौर में नवाज शरीफ पर फेंका गया जूता

Shoe thrown at former PM Nawaz Sharif in Lahore
Shoe thrown at former PM Nawaz Sharif in Lahore

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में लाहौर के जामिया नयीमिया में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। जूता फेंकने वाला शख्स संभवत: मदरसे का छात्र था। इस घटना के तुरंत बाद नवाज शरीफ अपने संक्षिप्त भाषण के बाद वहां से चले गए।

घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार सोहेल वराइच ने बताया कि जब शरीफ सभा को संबोधित करने के लिए आगे बढ़ रहे थे, तभी अचानक मुनव्वर तथा गफूर नाम के दो व्यक्ति मंच के समीप पहुंचे और उनमें से एक ने ‘लब्बैक लब्बैक’ के नारे लगाते हुए शरीफ पर जूता फेंक दिया।

टेलीविजन चैनलों के फुटेज में साफ दिख रहा है कि जब शरीफ सभा को संबोधित करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, तभी उनके कंधे पर जूता लगा। पुलिस ने दो अन्य लोगों के साथ आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सभा में आए लोगों ने जूता फेंकने वाले व्यक्ति की पिटाई भी की।

शरीफ पर जूता फेंकने की यह घटना विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के एक सम्मेलन के दौरान स्याही फेंकने की घटना के कुछ ही घंटे बाद घटी।