श्रीगोपाल बाहेती व वाजिद खान चीता का निष्कासन रद्द, कांग्रेस में वापसी

अजमेर। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में बसपा प्रदेश महासचिव वाजिद खान चीता ने हजारों समर्थकों के साथ आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के समक्ष कांग्रेस ज्वाइन की।

इसी तरह पूर्व विधायक एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक डॉ श्रीगोपाल बाहेती का पार्टी से निष्कासन भी डोटासरा ने रद्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बाहेती ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से एवं वाजिद खान चीता ने मसूदा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।

इस अवसर पर अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा, आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़, अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, अजमेर देहात जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्क्ष जयशंकर चौधरी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। डोटासरा ने वाजिद चीता का माल्यार्पण कर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

डॉ बाहेती व वाजिद खान चीता के पुनः कांग्रेस में शामिल होने पर अजमेर जिले के कांग्रेसजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है।