अपने कान्हा को योगेश्वर कृष्ण बनाने का संकल्प लें माताएं : भूपेन्द्र उबाना

आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव अजमेर। प्रत्येक मां अपनी संतान को प्यार से कान्हा कहना पसंद करती है, यह स्वाभाविक भी है क्योंकि श्रीकृष्ण का नटखट बाल स्वरूप प्रत्येक मां के मन को मोहित करता हैं। लेकिन अपने कान्हा को अपने लाड़-प्यार के साथ ही संस्कारों और जीवन मूल्यों की शिक्षा … Continue reading अपने कान्हा को योगेश्वर कृष्ण बनाने का संकल्प लें माताएं : भूपेन्द्र उबाना