श्री राजपूत सभा ने EWS की मांग को लेकर भजनलाल शर्मा को दिया ज्ञापन

जयपुर। राजस्थान में श्री राजपूत सभा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को आर्थिक रुप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को दस प्रतिश्त आरक्षण की केन्द्रीय पात्रता नियमों को राजस्थान सरकार के तर्ज पर ही केन्द्र सरकार से संशोधित कराने का ज्ञापन सौंपा है।

राजपूत सभा का प्रतिनिधिमंडल, सभा अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में रविवार को शर्मा को यह ज्ञापन सौंपा। शनिवार को आयोजित हुई राजपूत सभा के समस्त जिला, तहसील एवं ग्राम इकाइयों एवं राजस्थान के समस्त राजपूत संगठन के साथ कायस्थ सभा, ब्राह्मण महासभा, अग्रवाल सभा आदि की बैठक में लिए गए प्रस्तावों का यह ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पीड़ित परिवारों के लिए सरकार द्वारा पूर्व में किए गए सहायता समझौते को क्रियान्वित कराने का आग्रह किया गया।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, राजपूत सभा के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणावत, संगठन मंत्री धीर सिंह शेखावत, सहमंत्री मोहन सिंह बगड़, कोषाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह मूंडरु एवं कार्यकारिणी सदसय लोकेन्द्र सिंह लोटवाड़ा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से श्रवण सिंह गोगामेड़ी आदि समाज के गणमान्य लोग शामिल थे।