अक्षत वितरण को लेकर उत्साह, निमंत्रण पाकर प्रफुल्लित हो रहे रामभक्त

अजमेर। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमजन तक आमंत्रण पहुंचाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है। इस क्रम में बुधवार को भी शहर की विभिन्न बस्तियों, कालोनियों, कार्यालयों में विहिप कार्यकर्ताओं ने आमजन के बीच पहुंचकर अक्षत वितरण किया।

शहर के अंतिम छोर पर बसी कालोनी गणेश गुवाडी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक खाजूलाल चौहान कार्यकर्ताओं की टोली के साथ भगवा ध्वज थामे गाजे बाजे के साथ अक्षत लेकर पहुंचे। मातृशक्ति मंगल गांन कर रही थीं। कालोनी में अयोध्या से आए अक्षत पहुंचने की सूचना मिलते ही लोग अपने घरों से बाहर उमड पडे तथा श्रीराम के जयकारों की गूंज हर तरफ सुनाई पडने लगी। प्रभु श्रीराम के प्रति अनन्य भक्ति भाव से घर घर पहुंचकर अक्षत​ वितरण किया गया। इस दौरान दातार सिंह राठौड, शिवराज सिंह, ब्रजेश माथुर, रामावतार, सांवरलाल, विनोद कंवर, कौशल्या चौहान समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसी तरह सर्दी व घने कोहरों के बीच सुबह 8 बजे प्रगतिनगर स्थित माधवेश्वर महादेव मंदिर में कालोनी अध्यक्ष ने राम मंदिर अक्षत चढाकर तथा हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात अक्षत वितरण आरंभ किया। इस दौरान बबलू चौरासिया, विहिप नेता एडवोकेट शशि प्रकाश इंदौरिया, अनिल जोशी, ब्रहमस्वरूप गौड, खगेश नारायण, महेश यादव, रोहित चौहान, ताराचंद, मिलंद मातोडकर, अनिता गौड, मनीषी इंदौरिया, चंद्रेश कंवर, शोभा, सविता, कविता, अनिता, कौशल्या, ​हेमलता ने सहयोग किया।

पूर्वाहन 11 बजे विहिप के लेखराज सिंह, संजय तिवाडी, सरदार अमर सिंह, शशि प्रकाश, निरंजन शर्मा, राकेश वर्मा के नेतृत्व में सूरजकुंड स्थित प्राचीन मराठा कालीन शांतेश्वर महादेव मंदिर, मदारगेट स्थित कहार समाज के हनुमान मंदिर में ​अक्षत वितरण किया गया। इस अवसर पर राजस्थान नमकीन वाले विमल गर्ग ने 22 जनवरी को बडे पर्दे पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था का जिम्मा लिया। क्षेत्र के समस्त मंदिरों में महाआरती, प्रसाद वितरण होगा।

सेंशन कोर्ट परिसर स्थित न्यायेश्वर महादेव मंदिर में बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड, उपाध्यक्ष गुलाबसिंह, सचिव राजेश यादव, रोशन शर्मा, अनिल गौड, श्याम सुंदर शर्मा, लोकश भिंडा, जितेन्द्र सिंह, अनिल सिसोदिया, रामबाबू शर्मा समेत कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों ने अक्षत चढाकर जिला न्यायाधीश, अन्य न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं को अक्षत, चित्र, पत्रक दिए। बार की ओर से कोर्ट परिसर में 21 जनवरी से 26 जनवरी तक लाइटों से विशेष सजावट करने का भरोसा दिलाया।