सिन्धु दर्शन तीर्थयात्रियों की सहयोग राशि व नियमों में संशोधन करने की मांग

तीर्थयात्रा का आयोजन जून 2024 में लेह लद्धाख में
अजमेर। सिन्धु दर्शन तीर्थ यात्रियों को देवस्थान विभाग की ओर से स्वीकृत योजना में संशोधन की मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल व देवस्थान विभाग से गई है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि उक्त योजना को वर्ष 2016 से स्वीकृत किया गया है लेकिन तीर्थयात्रा योजना में पात्रता की दो शर्तों पहली आयकरदाता न हो व दूसरी केन्द्र सरकार/राज्य सरकार/केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम/स्थानीय निकाय से सेवानिवृत कर्मचारी/अधिकारी नहीं हो। इन शर्तों के कारण इस योजना का लाभ तीर्थयात्री नहीं ले पा रहे हैं। चूंकि यात्रा में अधिक व्यय होता है इसलिए यह भी मांग की गई है कि तीर्थयात्रियों को दी जाने वाली अनुदान राशि अधिकतम 10000 से बढाकर 20000 रुपए की जाए।

जून में होगी दो तीर्थयात्राएं

इस साल दो तीर्थयात्राएं जून माह में आयोजित की जाएगी। भारतीय सिन्धु सभा की ओर से 5 से 8 जून तक व सिन्धु दर्शन यात्रा समिति की ओर से 23 से 26 जून तक आयोजित होने वाली यात्रा का पंजीयन आनलाईन चल रहा है। इच्छुक यात्री 31 मई तक अपना पंजीयन कराकर यात्रा में सम्मिलित हो सकते हैं। तीर्थयात्रा सडक मार्ग व हवाई मार्ग से आयोजित की जाती है।