पटेल मैदान में गुरुवार से शुरू होंगी खेल गतिविधियां

अजमेर। इंडोर स्टेडियम प्रकरण को लेकर माली समाज और खिलाडियों के मोर्चा खोल देने के बीच नगर निगम ने अधिकारिक रूप से कहा है कि पटेल स्टेडियम में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को इंडोर स्टेडियम में खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम उपायुक्त एवं अधिकारी व जिला खेल अधिकारी, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

आयुक्त सुशील कुमार ने जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया को निर्देश दिए कि बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण आरंभ किए जाएं। गुरुवार शाम 4 बजे इन खेलों का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।

इन खेलों के लिए इच्छुक खिलाड़ी इंडोर स्टेडियम कमेटी द्वारा पूर्व में निर्धारित मासिक शुल्क जैसे बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए 400 रुपए, सीनियर के लिए 800 रुपए, टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए 300 रुपए, सीनियर के लिए 400 रुपए, लॉन टेनिस खिलाड़ियों के लिए 600 रुपए, सीनियर के लिए 1000 रुपए और बास्केटबॉल के खिलाड़ियों के लिए 250 रुपए प्रतिमाह शुल्क लिया जाएगा। सुबह 6 से 9 बजे और अपराह्न 3 से शाम 8 बजे खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकेंगे।

खिलाड़ियों के बनेंगे आईडी कार्ड

उल्लेखनीय है कि अजमेर में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलों का विस्तार किया जा रहा है। खिलाड़ियों को यहां पर विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त होगा। पटेल मैदान में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस के खिलाड़ियों का पंजीकरण किया जाएगा। मासिक शुल्क जमा कराने के पश्चात पंजीकृत खिलाड़ियों का आईडी कार्ड बनाया जाएगा। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।